चौरसिया वास में निःशुल्क योग शिविर का संचालन

patanjali 1अजमेर। उपभोक्ता वादी संस्कृति के चलते विज्ञापनों के मकड़जाल में फंसकर आज की युवा पीढ़ी दिग्भ्रमित होते जा रही है। शरीर का निर्माण पंचभौतिक तत्वों से मिलकर बना है तथा इसे योग के अनुशासन से ही ठीक रखा जा सकता है परंतु आज विज्ञापनों के फेर में सौंदर्य प्रसाधनों तथा स्वास्थ्य वर्द्धक पेयों के नाम पर रासायनिक मिश्रणों के उपयोग से न केवल अपनी त्वचा का नाश कर रहे हैं अपितु गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित होते जा रहे हैं। मानसिक गुलामी के चलते हमने अपनी दिचचर्या को भी बिगाड़ दिया है। आज दुनिया के अधिकांश देश जहाँ योग की पद्धति को अपना कर अपना जीवन सुधार रहे हैं वहीं हम आज भी योग का लाभ लेने में संकोच कर रहे हैं।

उक्त विचार पतंजलि योग समिति के महामंत्री स्वतन्त्र शर्मा ने चौरसियावास स्थित ताज पैलेस में आयोजित निःशुल्क योग शिविर के अवसर पर योग का प्रशिक्षण प्रदान करते हुए व्यक्त किए। उक्त शिविर प्रातः 5.15 से 6.30 तक रखा चल रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव ने दुनिया भर में महर्षि पतंजलि के अष्टांग योग के तहत नए नए अनुसंधान कर एक महत्वपूर्ण कार्य किया है अन्यथा पाश्चात्य देश जहाँ नीम, हल्दी जैसे अनेक उपयोगी पदार्थों का पेटेंट कराकर उसे मौद्रिक लाभ कमाने का जरिया बनाने से नहीं चूके, वहीं यदि योग का भी पेटेंट पश्चिमी देशों द्वारा करा लिया जाता और दुनिया इस महत्वपूर्ण विद्या से वंचित रह जाती। उक्त शिविर का समापन रविवार को होगा।

error: Content is protected !!