राजस्थान में पेयजल संकट प्रशासनिक विफलता की देन

Masooda_2ब्यावर/ मसूदा/ केकड़ी/ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि प्रशासनिक विफलता, प्रशासनिक अक्षमता और प्रशासन की दृढ़ इच्छा शक्ति की कमी के कारण राजस्थान में पेयजल संकट के हालात उत्पन्न हुए। श्रीमती राजे सुराज संकल्प यात्रा के चौथे चरण के दूसरे भाग के शुभारंभ के अवसर पर अजमेर जिले के ब्यावर, मसूदा और केकड़ी में आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित कर रही थी। श्रीमती राजे का इन तीनों स्थानों पर जोरदार स्वागत हुआ।
उन्होंने कहा कि केन्द्र से राजस्थान को 2011-12 में पेयजल के लिए 330 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण सिर्फ 25 करोड़ रुपयों का ही इस्तेमाल हो पाया। इसी तरह 2012-13 में 600 करोड़ रुपये केन्द्र सरकार ने पेयजल के लिए भेजे। इसमें से भी महज 18 करोड़़ रुपये ही खर्च हो पाये। वर्ष 2013-14 में 1300 करोड़ रुपये पेयजल के लिए मिले, जिसके विपरीत 56 करोड़ रुपये ही खर्च हो पाये। ये सब प्रशासनिक असफलता का ही नतीजा है।
श्रीमती राजे ने कहा कि नई दिल्ली में पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता पर राज्यों के जल संसाधन मंत्रियों के सम्मेलन में राजस्थान के जल संसाधन मंत्री ने स्वीकार किया था कि राजस्थान के 32 हजार गांवों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है और आज वो ही जल संसाधन मंत्री अखबारों में बयान दे रहे हैं कि राजस्थान के किसी भी क्षेत्र में पीने के पानी का संकट नहीं है। प्रदेश में पीने के पानी का संकट नहीं है तो केन्द्र सरकार से पेयजल व्यवस्था के लिए 50 हजार करोड़ रुपये क्यों मांगे गये?
उन्होंने कहा कि हाल ही में जो इकोनोमिक सर्वे रिपोर्ट 2012-13 आई है उसमें बिहार जैसे राज्य की विकास दर 16.71 है, लेकिन हमारे प्रदेश की विकास दर 5.41 पर आकर टिक गई, यानि विकास दर में हमारा राजस्थान देश में सबसे नीचे और आखिर में। आज मनरेगा में भ्रष्टाचार परवान पर है। वो मनरेगा जो हमारी भाजपा सरकार के समय देश में श्रेष्ठ था। लोगों को पूरी मजदूरी मिलती थी, आज उसी मनरेगा में एक रुपये तक मजदूरी मिल रही है। क्या ये मजदूरों के साथ मजाक नहीं है। हमने हमारे समय में 10 लाख युवाओं को सरकारी और गैरसरकारी नौकरियां दी, अब जब इस सरकार के 6 महीने का कार्यकाल रह गया तो ये भी भर्तियां खोलने लगे। बेरोजगारों को नौकरियां ही देनी थी तो साढे चार साल तक क्यों नहीं दी? ओला वृष्टि हुई तो बडे़-बडे़ पैकेज का एलान कर दिया, लेकिन किसानों को मुआवजे के नाम पर कुछ भी नहीं। किसानों को डेढ़ लाख रुपये तक का ऋण बिना ब्याज देने की भी सरकार ने घोषणा की, लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं।
श्रीमती राजे ने कहा कि जो सरकार अपने प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं करा सके। जिस सरकार में घर की महिलाओं की इज्जत सुरक्षित नहीं रह सके और जहां बेजुबां मूक बधिर बालिकाओं तक को जुल्मों को शिकार होना पडे़, उस सरकार को कुर्सी पर बैठने का कोई हक नहीं है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ये सरकार कोई भी हथकण्डा अपनाने में पीछे नहीं रहती। निर्दोष गुलाब कटारिया जी के पीछे पड़ गई। अब हम लोगों के पीछे पडे़ंगे। सीबीआई को हमारे पीछे लगायेंगे, लेकिन हमेशा जीत सच्चाई की होती है। इसलिये हमें इसकी चिंता नहीं है। हमें तो चिंता है नया राजस्थान बनाने की, जिसमें किसान के लिये बिजली, पानी, सिंचाई और खाद बीज हो, युवाओं के लिए रोजगार हो, उद्यमियों के लिए अच्छा माहौल हो, महिलाओं का सम्मान हो।
श्रीमती राजे के साथ इन सभाओं में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल, पूर्व मंत्री सांवरलाल जाट, विधायक शंकर सिंह रावत, विधायक हरीसिंह रावत, विधायक भवानीसिंह राजावत, पूर्व विधायक देवी शंकर भूतड़ा, विधायक जसवंत यादव, विधायक अशोक डोगरा, पूर्व सांसद पुष्प्प जैन, पूर्व विधायक शंभुदयाल बडगुर्जर, युवा नेता शत्रुधन गौतम, पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह शक्तावत, रिंकु कंवर, विधायक बाबूसिंह राठौड़, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र गोयल, भाजपा के जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा सहित कई नेता मौजूद थे।

vasu 30-05-13केकड़ी स्थित संवाददाता पीयूष राठी के अनुसार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया गुरूवार को अपनी सुराज संकल्प यात्रा के साथ केकड़ी पहुंची। राजे अपने तय समय से कुछ मिनट पूर्व ही हेलीकॉप्टर से यहां पहुंच गई। जयपुर रोड़ पर स्थित सीपीएड कॉलेज में बने अस्थाई हेलीपेड़ पर वसुंधरा का भाजपाईयों ने जोरदार स्वागत किया।
वसुुंधरा यहां से अपनी यात्रा के रथ में सवार हुई। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मोटरबाइक्स की रैली के साथ वसुंधरा के रथ की अगुवाई की। जयपुर रोड पर ही स्थित गौशाला के पास भाजपा के युवा नेता शत्रुघ्न गौतम द्वारा अपने समर्थकों के साथ वसुंधरा व यात्रा का गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया हालांकि वसुंधरा यहां रथ से नीचे नहीं उतरी। इसके बाद रथ पुन: रवाना होकर कृषि उपज मण्डी पहुंचा जहां भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष रामकिशन गुर्जर व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राजे का स्वागत किया गया। इसके बाद यात्रा का रथ जूनिया गेट,तेलियान मंदिर,तीन बत्ती चौराहा,राजपथ होते हुए सभा स्थल पटेल मैदान पहुंचा। वसुंधरा को देखने के लिये पूरे रास्ते लोग सकड़ों के दोनों ओर व छतों पर खड़े दिखाई दिये। वसुंधरा के सभा स्थल पटेल मैदान पहुंचने पर हजारों की तादात में उपस्थित लोगों ने वसुंधरा का जयघोश के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर राजे का राजस्थानी परंपरानुसार चुनरी औढ़ा कर स्वागत किया गया। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वसुंधरा को तलवार व चांदी का मुकुट भी भेंट किया गया।
30-05-13- 2राजे ने यहां सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान को हमने अपने पांच सालों के राज में बिमारू प्रदेश से उठा कर अपने पैरों पर खड़ा किया मगर इस कांग्रेस सरकार ने फिर राजस्थान को बिमारू प्रदेश बनने की ओर अग्रसर किया हैं। राजे ने क्षेत्रीय विधायक को भ्रष्टाचार का चाण्डाल बताते हुए अनेक आरोप लगाये। राजे ने कहा कि यहां के विधायक ने मुझे महलों में रहने वाली महारानी बताया मगर वे बताये कि कौन केकड़ी में नये अस्पताल भवन के पास महल बनवा रहा हैं। राजे ने विधायक पर लगे अनेकों आरोपों को दोहराते हुए कहा कि विधायक जनता की सेवा करने की बजाय उन्हे ही खा रहे हैं। साथ ही राजे ने राज्य सरकार को कोसते हुए कहा कि राज्य मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा हैं। आज गुजरात व मध्यप्रदेश भाजपा के राज में विकास के नये आयाम छू रहे हैं और राजस्थान पिछड़ रहा हैं। राजे ने जनता से कहा कि चुनावी समय आने पर इनकी नींद खुल रही हैं और अब ये रेवडिय़ां बांटने आयेगें परन्तु आप अब इनके बहकावे में ना आये। राजे ने इस अवसर पर सभी 36 कोमों को साथ लेकर चलने की बात भी कही। इस अवसर पर वसुंधरा के साथ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता भवानी सिंह राजावत व भाजपा नेता कैलाश मेघवाल भी मौजूद थे।
फ्लैक्स रहा सुर्खियों में:– वहीं जहां एक ओर पूरा केकड़ी शहर भाजपा नेताओं द्वारा वसुंधरा के आगमन के स्वागत स्लोगनों के फ्लेक्सों से अटा हुआ था ऐसे में एक फ्लेक्स पूरे केकड़ी शहर में सुर्खियों में रहा। भाजपा के मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली द्वारा यह फ्लेक्स लगवाया गया था। फ्लेक्स में दशानन रावण की तस्वीर लगाई गई थी जिसके दसों चेहरों पर भ्रष्टाचार,मंहाई,घोटाले,हत्याचार जैसे शब्द लिखे गये थे और उसके सीने पर कांग्रेस का कुशासन लिखा गया था। पूरे शहर सहित सभा स्थल पर भी इस फ्लेक्स के खासे चर्चे रहे।
जय-जय राजस्थान – वसुंधरा ने अपने उद्भोदन के बाद ज्यों ही जय जय राजस्थान का नारा बुलंद किया तो उपस्थित जनता ने भी राजे का साथ देते हुए जय जय राजस्थान का नारा दोहराया,जिससे पूरा पाण्डाल गूंज उठा।

error: Content is protected !!