सीबीएसई का दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित

naman garg 02

10 result topar ajmer logo girl 0110 result topar ajmerसेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से मार्च महीने में ली गई 10वीं क्लास की परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित किया गया। विद्यार्थी परीक्षा परिणाम फोन, एसएमएस और वेबसाइट के जरिए हासिल कर सकते हैं। इस बार दसवीं की स्कूल व बोर्ड बेस्ड परीक्षा के लिए देशभर के 12 लाख 59 हजार 202 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। दिल्ली से इस परीक्षा के लिए 3 लाख 18 हजार 536 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था।विद्यार्थी व अभिभावक बोर्ड के सेंट्रलाइज्ड हेल्पलाइन नंबर 1800 118 004 पर कॉल कर काउंसलर्स से बात कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन रोजाना सुबह 8 से रात 10 बजे तक चलेगी। 45 एर्क्‍सपट्स स्टूडेंट्स को उनके सवालों के जवाब देंगे।

कैसे जानें कितनी आई पर्सेंटज-सीबीएसई 10वीं के नतीजों में किसी सब्जेक्ट में ए1 ग्रेड का मतलब होगा कि स्टूडेंट को उस सब्जेक्ट में 91 से 100 के बीच अंक मिले हैं और उसका उस सब्जेक्ट में ग्रेड प्वाइंट 10 होगा। इसी तरह किसी सब्जेक्ट में ए2 ग्रेड का मतलब होगा कि स्टूडेंट को उस सब्जेक्ट में 81 से 90 के बीच अंक मिले हैं और उसका ग्रेड प्वाइंट 9 माना जाएगा। किसी सब्जेक्ट में बी1 ग्रेड का मतलब होगा कि स्टूडेंट को उस सब्जेक्ट में 71 से 80 के बीच अंक मिले हैं और उसका उस सब्जेक्ट में ग्रेड प्वाइंट आठ होगा। किसी सब्जेक्ट में बी2 ग्रेड का मतलब 61 से 70 के बीच अंक और ग्रेड प्वाइंट 7 होगा, सी1 ग्रेड का मतलब 51 से 60 के बीच अंक और छह ग्रेड प्वाइंट होगा.।इसी तरह, किसी सब्जेक्ट में सी2 ग्रेड का मतलब 41 से 50 के बीच अंक और ग्रेड प्वाइंट पांच होगा। किसी सब्जेक्ट में डी ग्रेड का मतलब यह होगा कि स्टूडेंट को 33 से 40 के बीच अंक मिले हैं और उसका उस सब्जेक्ट में ग्रेड प्वाइंट 4 होगा। इन ग्रेडों का मतलब तो यह है कि स्टूडेंट पास है। इसके बाद के ई1और ई2 ग्रेड का मतलब है कि स्टूडेंट को क्रमश: 21 व 32 के बीच और 20 या इससे कम अंक मिले हैं. दोनों ही श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों को फिर से परीक्षा देकर संबंधित विषय में पास करना होगा।

कैसे करें अंक प्रतिशत का मूल्यांकन- विषयवार तरीके से अंक प्रतिशत का निर्धारण करने के लिए बोर्ड की ओर से बताए गए फॉर्मूले के तहत ग्रेड प्वाइंट को 9.5 से गुणा करना होगा. मसलन, यदि बच्चे को गणित विषय में 9 ग्रेड प्वाइंट मिले हैं तो उसे 9.5 से गुणा कर अंक प्रतिशत पाया जा सकता है। इसी तरह, सभी विषयों का अंक प्रतिशत जानने के लिए पांचों विषयों के ग्रेड प्वाइंट को जोड़ना होगा और फिर उसे पांच से भाग देना होगा। भाग करने के बाद प्राप्त संख्या को 9.5 से गुणा करने पर सभी पांचों विषयों का संयुक्त प्रतिशत आ जायेगा। मसलन यदि किसी स्टूडेंट के सभी विषयों के ग्रेड प्वाइंट का जोड़ 45 है तो उसे पांच से भाग देने पर 9 की संख्या मिलेगी और इसे 9.5 से गुणा करने पर संयुक्त अंक प्रतिशत (सीजीपीए) 85.5 प्रतिशत आएगा। http://news4rajasthan.com से साभार

बोर्ड की साइट पर जाने के लिए यह लिंक क्लिक कीजिए
http://cbseresults.nic.in/

केन्द्रिय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई क्षेत्रिय अधिकारी एमएल चौंहान ने बताया कि अजमेर के क्षेत्रिंय कार्यालय के अधीन आने वाले राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, दादर और नागर हवेली के 1 हजार 473 स्कूलों के 1 लाख 27 हजार 293 विद्यार्थियों ने पंजियन कराया जिनमें से 1 लाख 27 हजार 249 ने परीक्षा दी। जो पिछलें वर्ष की तुलना में 13 हजार 541 अधिक है। इस वर्ष छात्राओं ने बाजी मारी छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 99.62 और छात्रों का 99.22 प्रतिशत रहा। कुल परीक्षा परिणाम 99.38 प्रतिशत रहा।
अजमेर के मयुर स्कूल के छात्र नमन गर्ग ने 100 परसेंट पासिंग मार्कस लाकर 10 सीजीपीए हांसिल किये। नमन के पिता उमेंश गर्ग और माता अरूणा गर्ग अपने बेंटे की इस कामयाबी से फूले नहीं समा रहीं। वहीं स्कूल प्रबंधन भी नमन की मैरिट से खासा उत्साहित है। नमन ने अपनी बंेहतर पढाई और परसेंटेज का श्रेय माता पिता दादी और गुरूजनों को देकर आगामी भविष्य में इससे ओर भी बेहतर परिणाम देने का दावा किया।
वहीं अजमेर के महेंश्वरी पब्लिक स्कूल के छात्र सक्षम महेंश्वरी ने जिले और स्कूल में 9.8 सीजीपीए हांसिल कर नाम रोशन किया। सक्षम ने अपनी बेंहतर परसेंटेज का श्रेय अपने पेंरेन्टस और गुरूजनों को देते हुए भविष्य में कुछ अच्छा करते दिखानें का संकल्प लिया।
इसी तरह कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा लवीना संभवानी ने 9.6 सीजीपीए हांसिल कर स्कूल माता-पिता सहित जिलें का नाम रोंशन किया। लवीना ने अपनी मां लता और पिता हरचन्दराय के सहयोग और गुरूजनों के अथक प्रयास को अपनी सफलता का श्रेंय दिया।

error: Content is protected !!