2 जून को एक्टिंग वर्कशॉप का ऑडिशन

natyaअजमेर। नाट्यवृंद थियेटर एकेडमी, अजमेर फोरम एवं इण्डोर स्टेडियम के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 8 जून, 2013 से 22 जून, 2013 तक आयोजित की जा रही ग्रीष्मकालीन ‘यूथ एक्टिंग वर्कशॉप‘ (युवा अभिनय कार्यशाला) के लिए ऑडिशन एवं रजिस्ट्रेशन कल रविवार 2 जून को इण्डोर स्टेडियम में होगा। इस वर्कशॉप में युवाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए अति उपयोगी अभिनय कौशल के विविध पहलुओं का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा कुछ नाटक भी तैयार कराये जाएंगे जिनका प्रदर्शन भी किया जाएगा। कार्यशाला में 14 से 40 वर्ष के युवक-युवती भाग ले सकते हैं। इस वर्कशॉप में अतिथि प्रशिक्षक के तौर पर टी.वी.सीरीयल व थियेटर के अनुभवी निर्देशक को भी बुलाया जाएगा।

error: Content is protected !!