प्रभात फेरी शहर के विभिन्न मार्गो में निकाली

parabhat fery 03 parabhat fery 01अजमेर। परम श्रद्धेय श्री राधाकृष्ण जी महाराज की प्रेरणा और सन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी शिवज्योतिषानंद जी महाराज के सानिध्य में सन्यास आश्रम से सुबह पौने 6 से पौने 7 बजे तक हर रोज प्रभात फंेरी शहर के विभिन्न मार्गो में निकाली जा रही हैं। जिसमें प्रातःकाल की बेला में वाद्ययंत्रो के साथ संर्कीतन करते हुए शहर के विभिन्न स्थानो पर निकलते हैं। इसी के तहत प्रभात फेरी परिवार राजगढ़ भैरवधाम और बाबा बादमशाह के यहां जाकर प्रभात फेरी निकालेंगे, और संर्कीतन करेंगें। प्रभात फेरी गोवत्स श्री राधाकृष्ण जी की सद्प्रेरणा से चल रही है और राधाकृष्ण जी महाराज समय-समय पर प्रभात फेरी में भाग लेते रहते हैं। अब जल्द ही राधाकृष्ण जी महाराज अजमेर की प्रभात फेरी में पधारेगें।

error: Content is protected !!