अजमेर। बजरंग दल का प्रांतीय प्रशिक्षण 15 जून से 23 जून तक चित्तौंड़ प्रांत में आयोजित होनंे जा रहा हैं। शनिवार को चित्ताैंड़ प्रांत संयोजक ओम प्रजापति ने बजरंग दल प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अजमेर, किशनगढ़, ब्यावर, कंेकड़ी सहित आसपास के अन्य क्षेत्रांे से आये बजरंग दल पदाधिकारियों ने भाग लिया। बजरंग दल संयोजक लेखराज सिंह ने बताया कि प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग में आत्मरक्षा और राष्ट्ररक्षा के साथ धर्मरक्षा के विभिन्न क्रियाकलापों का प्रशिक्षण दिया जायेगा।