अजमेर । भारतीय जनता पार्टी की प्रदेषाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की आगामी 5 जून को अजमेर आने वाली सुराज संकल्प यात्रा एवं जनसभा की पूर्व तैयारियों के लिये गठित विभिन्न समितियों के प्रभारियों की एक आवश्यक बैठक आज प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं अजमेर शहर जिला यात्रा प्रभारी राव राजेन्द्र सिंह ने ली । उन्होने सभी समितियों द्वारा विभिन्न स्तरों पर किये गये सभी कार्यो एवं व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। श्रीमती वसुन्धरा राज,े वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा अरूण जेटली तथा नेता प्रतिपक्ष राजस्थान गुलाबचंद कटारिया की जनसभा में अजमेर के सभी क्षैत्रों, पैराफेरी गांवो के प्रत्येक वर्ग तक पहुॅच कर उनको सभा में आमंत्रित करने की व्यापक रूपरेखा सुनिश्चित की गई।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष औंकारसिंह लखावत, अजमेर दक्षिण के यात्रा प्रभारी ओ.पी.महेन्द्रा, उत्तर के प्रभारी विधायक बाबूसिंह राठौड़, जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत, विधायक एवं प्रदेश मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, विधायक वासुदेव देवनानी सहित विभिन्न समितियों के प्रभारी पूर्णाशंकर दशोरा, शिवशंकर हेड़ा, सोमरत्न आर्य, किशन सोनगरा, धर्मेन्द्र गहलोत, अरविन्द यादव, प्रो.बी.पी.सारस्वत, धर्मेश जैन, सुरेन्द्रसिंह शेखावत, लोकमनदास गोयल, ओमप्रकाश भड़ाना अजीतसिंह राठौड़, भागीरथ जोशी, सरोज जाटव, इब्राहिम फकर, दयाल सिवासिया, देवेन्द्रसिहं शेखावत, शरद गोयल, मण्डल अध्यक्ष आनन्दसिंह राजावत, नरपतसिंह, घीसू गढ़वाल, रमेश सोनी, डॉ. प्रियशील हाड़ा, जयकिशन पारवानी, कार्यालयमंत्री रविन्द्र जसोरिया, आई.टी.सेल के प्रदेश संयोजक मनोज जोशी, पार्षद जे.के.शर्मा, सोहन शर्मा, रमेश मारू सहित सभी भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे ।
इस बैठक के पश्चात भाजपा पार्षद दल की बैठक लेकर अजमेर प्रभारी ने सभी पार्षदों से यात्रा एवं जनसभा को लेकर की जा रही तैयारियों की वार्डवार जानकारी ली तत्पश्चात राव राजेन्द्रसिंह ने प्रदेश उपाध्यक्ष औंकारसिंह लखावत, जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत, विधायक अनित भदेल, बाबूसिंह राठौड़ व ओ.पी.महेन्द्रा सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ सभास्थल आजाद पार्क का जायजा लिया व सभा में आने वाले नागरिकों की सुगम सुविधाओं व सभा से सबंधित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की ।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रो.बी.पी.सारस्वत के नेतृत्व में गठित टीम ने आज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं म.द.स.वि.वि. में कर्मचारियों से सम्पर्क कर लगभग एक हजार निमंत्रण पत्र व पीले चावल देकर सभा में आमंत्रित किया । उनके साथ श्रीमती सावित्री शर्मा, रणजीतसिंह राठौड़, परसराम गूर्जर, दातारसिंह आदि मौजूद थे ।
-अरविन्द यादव,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष,
9414252930