अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 847वीं जयन्ति के अवसर पर भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, राजस्थान पुलिस, रेल्वे, भारतीय जीवन बीमा निगम, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, महारानी महिला बटालियन, स्कूली-महाविद्यालय छात्र-छात्राऐं एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों से धावक-धाविकाएँ भाग लेंगे।इस मैराथन दौड़ के मुख्य संयोजक विनीत लोहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कल मंगलवार 04 जून को प्रातः 6 बजे यह दौड़ नया बाजार चौपड़ से प्रारंभ होगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप सेन्टर के द्वितीय उपमहानिरीक्षक आर.जी.आर. भट्ट हरी झण्डी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ करेंगे। इस दौड़ के अन्तर्गत पुरूष, महिला, छात्र-छात्राऐं नया बजार से चूड़ी बजार, गांधी भवन, कचहरी रोड़ होते हुए अग्रसेन सर्किल होते हुए जे.एल.एन. अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, बजरंग गढ़ पर सम्पन्न होगी। पूरे रूट पर यातायात पुलिस का बेहतर इंतेजाम, पानी की व्यवस्था एवं एंबुलेंस व्यवस्था रहेगी।
कार्यक्रम के अनुसार पुरूष, महिला, छात्र-छात्रा वर्ग में प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले धावकों को सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक तारागढ़ पर मंगलवार 04 जून को ही शाम 6 बजे आयोजित मुख्य समारोह व देशभक्ति सांस्कृतिक संध्या से आगाज होगा और चामुण्डा माता मंदिर पर विभिन्न समाजों के झण्डें चढ़ाये जायेगें व प्रसाद वितरण होगा। दौड़ में भाग लेने वाले प्रत्येक धावक-धाविकाओं को अजमेर डेयरी की ओर से दूध, आयोजन समिति की ओर से प्रमाण-पत्र तथा विजेताओं को भारत विकास परिषद की ओर से पुरूस्कार प्रदान किये जायेंगे।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शेरगढ विधायक बाबूसिंह जी राठौड, विधायक राव राजेन्द्र सिंह जी, भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ क्षेत्रिय प्रबन्धक अमित जी मित्तल, शहर काग्रेंस अध्यक्ष महेन्द्र सिंह जी रलावता, प्रदेश मंत्री व विधायक अनिता भदेल व संरक्षक क्षत्रिय समाज के हमीर सिंह जी मेजर उपस्थित रहेगें।
(सम्पत सांखला)
समन्वयक
9414003177