अजमेर। जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के ह्नदय रोग विभाग में डॉ. आरके गोखरू द्वारा ह्नदय रोगीयों को लिखे जा रहंे एलेक्जीम 40 जिसकी अस्पताल स्थित लाइफ लाईन स्टोर पर किमत 28 हजार 200 रू है जबरन लिखे जाने की जांच करने आई कमेटी के ड्रग इंस्पेक्टर ईश्वर यादव ने बताया कि ह्नदय रोग विभाग में मरीजों को मुफ्त मिलने वाला इंजेक्शन बाजार से खरीदवाये जाने की शिकायत पर की गई जांच में 1 जनवरी से 31 मई तक 55 इंजेक्शन बेचंे जाना पाया गया। वहीं ह्नदय रोगी को लगाये जाने वाले स्टेंट जिनकी किमत लगभग 80 हजार से 1 लाख तक है, 50 बेचे गये।
लाइफ लाईन के ठेकेदार मनीष अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सा विभाग के जोइंट सेकेट्री डॉ. समित शर्मा के निर्देशानुसार भेजी गई जांच कमेटी को सभी तथ्यों की जानकारी दे दी गई हैं। उसने बताया कि हमारे पास सिर्फ कच्चे बिल ऑपरेशन थियेटर से आते हैं जबकि सामान सीधा ऑपरेशन थियेटर में जाता है। वहां किस काम में कोनसा उपकरण लगाया जा रहा हैं या नहीं इसकी हमें कोई जानकारी नहीं दी जाती। उदयपुर की एक फर्म से उपकरण मंगवाये जाते हैं हमें सिर्फ बिल बनाकर देने होते हैं।
अस्पताल में चल रहे इतने बडे़ गोरख धंधे की अब परत दर परत खुलती जा रही हैं और सेवा के लिए चुने गये चिकित्सकीय पेशा शर्मसार होता जा रहा हैं।