अजमेर। अजमेर ज़िला सांउड व्यापारी ऐसोसिऐशन के द्वारा ज़िला पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन देकर कंपनी प्रतिनिधि के नाम पर डीजे ऐसोसिऐशन अजमेर के सदस्यांे से अवैध वसूली करते हुए धमकी देने की शिकायत पर उचित कार्यवाही कर राहत दिलाने की मांग की। ऐसोसिऐशन के अध्यक्ष नारी भाई, उपाध्यक्ष राजू भाई, मंत्री अनिल शर्मा, उपमंत्री गुलभाई, प्रचार मंत्री विजय अग्रवाल सहित साउंड ऐसोसिऐशन के सैंकडो लोगो ने गांधी भवन से जुलूस की शक्ल मंे कलेक्ट्रेट पहुंचकर एएसपी नरेन्द्र सिंह चौधरी और अतिरिक्त कलेक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ को ज्ञापन देकर अपनी व्यथा से अवगत कराया। ऐसोसिऐशन के अध्यक्ष नारी भाई ने ऐसोसिऐशन में लगभग 250 लोग हैं जिनके द्वारा 800 से 1000 परिवार जीवन यापन करते हैं कुछ दिनों से रॉयल स्टार कॉपीराइटर्स प्रोटेक्शन कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में आये व्यक्ति ने कहा कि हमारी कंपनी के राजस्थानी गाने बजाने के ऐवज में 9 हजार रू सालाना शुल्क देकर लाईसेंस बनवाना पडे़गा। उसके बिना डीजे साउंड नही बजा सकते। वहीं सांउड वाले अन्य साथियों का आरोप हैं कि शहर मेें तकरीबन 7-8 अलग-अलग कंपनी प्रतिनिधि बनकर प्रत्येक कंपनी के लाईसंेस के ऐवज मंे 9 हजार रू की मांग की जा रही है। लाईसेंस नही बनवाने पर डीजे सांउड का सामन तोड़ने और जप्त करने की धमकियां दी जा रही है। इसलिये इन कंपनी प्रतिनिधियों की जांच कराकर दुकानदारों को सुरक्षा प्रदान की जाये।