 
  लीला सेवड़ी। पुष्कर के लीला सेवड़ी मोड़ पर सोमवार दोपहर कार और जीप की भिडंत में 4 लोग गंभिर रूप से घायल हो गये। घायल हुए लोग ऑल्टो कार में सवार थे जो पुष्कर तीर्थ का भ्रमण कर चित्तोड़ लोट रहे थे तभी लीला सेवड़ी मोड़ पर तेज गति से आ रही पीकप जीप ने कार को जबरदस्त टक्कर दे मारी। घायल भावेश, सत्यनारायण, रूपराम और विमला को अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कराया जहां उनका इलाज जारी हैं। पुष्कर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
लीला सेवड़ी। पुष्कर के लीला सेवड़ी मोड़ पर सोमवार दोपहर कार और जीप की भिडंत में 4 लोग गंभिर रूप से घायल हो गये। घायल हुए लोग ऑल्टो कार में सवार थे जो पुष्कर तीर्थ का भ्रमण कर चित्तोड़ लोट रहे थे तभी लीला सेवड़ी मोड़ पर तेज गति से आ रही पीकप जीप ने कार को जबरदस्त टक्कर दे मारी। घायल भावेश, सत्यनारायण, रूपराम और विमला को अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कराया जहां उनका इलाज जारी हैं। पुष्कर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
