अजमेर। धानका जनजाति युवा मोर्चा के तत्वाधान में धानका समाज के लोगों ने डाक बंगले से रैली निकालकर जुलुस की शक्ल में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधीश को ज्ञापन सांेपा। मोर्चा के अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त आर्य ने बताया कि धानका समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्राप्त हैं फिर भी अजमेर में जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किये जा रहे। इस मामले में उच्चतम न्यायालय की भी अवमानना की जा रही हैं। ज्ञापन के जरीये समाज ने मांग की है कि धानका समाज के लोगों के जाति प्रमाण पत्र बनाने पर लगाई गई असंवेधानिक रोक को तत्काल समाप्त कर प्रमाण पत्र बनाने के आदेश दिये जायें। धानका समाज ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक ही राज्य में दोहरी नीति का इल्जाम लगाया। आर्य ने बताया कि वर्तमान में जोधपुर में जाति प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे हैं तो फिर अजमेर में क्यों नहीं।
so nice sir thaanks