शिक्षा राज्य मंत्री ने ग्रामीणो की समस्यों का किया निराकरण

nasimअजमेर। माननीया नसीम अख्तर इंसाफ, शिक्षा राज्यमंत्री महोदया ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गेगल में हजरत बुजर्ग अली बाबा की दरगाह में 66 वे उर्स में शिरकत की।
इस दौरान माननीय मंत्री महोदया ने दरगाह में मखमली चादर चढा कर प्रदेश में अमन-चैन की व अच्छे मानसुन की जल्दी आने की दुअंा की। इस उर्स में गेगल ग्रामवासियों के अलावा अन्य गांव के जायरीन भी काफी मात्रा में मोैजूद थें। माननीय मंत्री महोदया ने कहा कि ऐसेे बुजर्गो की दरगाहो में जाने से आत्म- शान्ति व भाईचारा बढता है, एवं ग्रामीवासियों को कहा कि ग्राम के विकास में धन की कमी नही आने दी जाएगी। सभी ग्रामवासियों ने मंत्री महोदया को गर्मजोशी से स्वागत किया एवं मंत्री महोदया ने मौके पर ही ग्रामवासियों की समस्यों का निवारण किया।
इस मौके पर गेगल सरंपच अब्दुल जलील चिश्ती, महबूब अली,कयूम अली, मुकदर अली,इमरान खान, अब्दुल सतार, हाजी नबी बक्श,सलामुदीन, रमजानी अली, हाजी अक्तर हुसैन,शब्बीर बाबा, बबलू भाई,फिरोज खान रूपनगढ, जीवन भाकर डीसीसी मेम्बर आदि सैकडों की संख्या में ग्रामवासी मोजूद थें।

error: Content is protected !!