लोकेश सोनवाल पर एसीबी ने लगाया असहयोग का आरोप

LOKESH SONVAAL PESHI 01 LOKESH SONVAAL PESHI 02अजमेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अर्जुन सिंह राजपुरोहिंत ने कहा कि कस्टड़ी में चल रहे निलंबित एएसपी लोकेश सोनवाल एसीबी की जांच में बिल्कुल सहयोग नही कर रहे। मंगलवार को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद सोनवाल को एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां से सोनवाल को 13 जून तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजनें के आदेश दिये गये। एसीबी के एएसपी राजपुरोहित ने बताया कि जल्द ही मंथली वसूली मामले में 12 थाना अधिकारियों की भी गिरफ्तारी हो सकती हैं। जिनके विरूद्ध पूर्व में अदालत में चालान पेश किया जा चूका है। एसीबी की इस कार्यवाहीं से ओर भी कई नये खुलासे हो सकते हैं।

error: Content is protected !!