अजमेर। जोधपुर में मरीज के परिजनांे द्वारा एक रेजी़डेंट डॉक्टर से की गयी मारपीट के विरोध में अजमेर के जेएलएन अस्पताल के सभी रेजी़डेंट मंगलवार सुबह से बेमीयादी हड़ताल पर चले गये। रेज़ीडेंट डॉक्टर्स ऐसोसिऐशन के अध्यक्ष डॉ अंनत कोटीया के मुताबिक हड़ताल का निर्णय सोमवार रात रेजी़डेंटस की बैठक दौरान लिया गया। उन्होनें बताया कि जब तक मारपीट करने वाले मरीज के परिजनों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही होती तब तक प्रदेश स्तरीय आव्हान पर रेजी़डेट डॉक्टर्स अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे।
