अस्पताल और मंदिर पर लगवाये दो वॉटर कूलर

pyau 02 pyau 01अजमेर। सेवा के लिए किसी संस्था की आवश्यकता नही होती, जरूरत होती हैं तो सेवा के ज़ज्बे की। रामगंज में रहने वाली स्वर्गीय श्रीनारायण लाल की पत्नी नाथी देवी शर्मा ने पेंशन के पैसे जमा करके समाज सेवा करते हुए एक वॉटर कुलर जेएलएन अस्पताल में लगवाया। वहीं दूसरा वॉटर कुलर मंगलवार को कॉन्वेटं स्कूल के सामने नवदुर्गां माता मंदिर पर लगाया गया। वॉटर कूलर लगने से भीषण गर्मी में स्कूली बच्चांे सहित आम राहगीरो को ठंडा पेयजल मिल सकेगा। इस अवसर पर जांगीड समाज के लोगो ने नाथी देवी का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया।

 

error: Content is protected !!