अजमेर। परोपकारणी सभा और आर्यवीर दल के संयुक्त तत्वाधान में ऋषि उद्यान में आयोजित संस्कार निर्माण जूडो, कराटे और व्यायाम प्रशिक्षण शिविर के अंर्तगत शिविर में भाग ले रहे 150 आर्य वीरो को शिविर संयोजक यतिन्द्र शास्त्री बच्चो के शरीर शौष्ठव पर पूरे ध्यान केन्द्रित करने में जूटे हैं। अल सुबह मुर्गे के बांग के साथ ही ऋषि उद्यान नौनिहालो की व्यायाम और योग क्रिया से महक उठता है। इसी बीच बच्चे निरोगी काया के ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। बच्चो को सैनिक शिक्षा, बौद्धिक ज्ञान और परेड़ का अभ्यास कराकर उनमें स्फुर्ति का संचार किया जा रहा है।
