अजमेर। राजस्थान राजस्व मंडल के नए अध्यक्ष सी एम मीणा ने अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। हाल ही में उनकी नियुक्ति के आदेश हुए थे। कार्यभार संभालने के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निपटाना होगा। उन्होंने बताया कि कई प्रकरण को बहुत पुराने हैं। तकरीबन साठ हजार से ज्यादा मामले अटके हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि मंडल सदस्यों के खाली पदों पर नियुक्ति से अटके प्रकरणों को निपटाने में मदद मिलेगी।