जिला कलक्टर ने की जवाजा में जनसुनवाई

vaibhav galariya 6अजमेर। जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने जवाजा में जनसुनवाई की और ग्रामीण जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से कहा कि उनके ग्राम पंचायत क्षेत्रा में किये गये कार्यांे और लाभान्वित किये गये व्यक्तियों की सूची वॉल पेटिंग के रूप में ग्राम के सार्वजनिक स्थल, ग्राम पंचायत आदि की दीवारों पर लिखवायंे इससे प्रत्येक ग्रामवासी को वहां हुए विकास कार्यों की जानकारी तो मिलेगी ही साथ ही किस योजना के तहत किस व्यक्ति को लाभान्वित किया गया है कि सूची भी मजमे आम को पता रहेगा इससे पूरी तरह पारदर्शिता आयंेगी।
जिला कलक्टर ने पंचायत समिति के सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों और उपस्थित सरपंच से कहा कि उनके क्षेत्रा की समस्याओं या व्यक्तिगत परेशानियों को लेकर कोई भी व्यक्ति उनके पास आता है तो उसकी शिकायत राजीव गांधी सेवा केन्द्र में स्थापित लोक सहायता केन्द्र में दर्ज करवाये और उसे रसीद दें जिससे कि प्रत्येक शुक्रवार को होने वाली जनसुनवाई में उसके मामले को रखा जा सकें और संबंधित विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराया जा सकें।
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत तारागढ़ के केना का तालाब ग्राम निवासी तेजपाल सिंह की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मोबाईल पर अजमेर स्थित सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक को एक जनवरी से 30 जनवरी 2011 तक 12 कारीगर व मजदूरों की रोकी गई मजदूरी का भुगतान सोमवार तक कराने के निर्देश दिये। तेजपाल सिंह ने जनसुनवाई में अपनी दर्ज शिकायत के बारे में बताते हुए कहा कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रूढाना ग्राम पंचायत तारागढ़ में सर्वशिक्षा अभियान के तहत एक कक्षा कक्ष व प्रधानाध्यापक के कक्ष का निर्माण कराया गया। विद्यालय की शाला विकास समिति के अध्यक्ष होने के नाते कार्य उसकी देखरेख में हुआ राशि उपलब्ध होने के बावजूद कारीगर व मजदूरों की उक्त एक माह की अवधि का भुगतान यह कह कर रोक दिया कि कार्य संतोषजनक नही है। ढ़ाई वर्ष का समय बीत जाने के बावजूद मजदूरों को भुगतान नही किया जा रहा है। इस पर जिला कलक्टर ने सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक को मोबाईल पर ही निर्देश देकर सोमवार तक मजदूरी का भुगतान करने के निर्देश दिये।
गालरिया ने इसी प्रकार बंजारी पंचायत में चारागाह क्षेत्रा की चौकीदारी के लिए रखे गये एक चौकीदार का भुगतान भी 2011 से नही करने की शिकायत पर जनसुनवाई में संबंधित सरपंच व अन्य कर्मचारी से बातचीत की इस पर बताया गया कि चारागाह में महात्मा गांधी नरेगा के तहत कराये गये कार्यों के तहत नरेगा से पूर्व में भुगतान किया गया बाद में स्वीकृति नही होने से चौकीदार का भुगतान नही हो पाया। जिला कलक्टर ने 7-8 ग्राम पंचायत के आये ऐसे मामलों पर सभी से विचार विर्मश कर विकास अधिकारी को निर्देश दिये की चौकीदार की हाजरी व कार्य को ग्राम पंचायत द्वारा पुष्टि कराकर ग्राम पंचायत या पंचायत समिति की निजी आय से भुगतान करायें।

जनसुनवाई में अनेक सरपंच द्वारा भी कराये गये कार्यों का भुगतान नही होने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी से सम्पूर्ण जानकारी ली जिसमें स्थिति स्पष्ट हुई की स्वीकृत राशि से अधिक राशि का कार्य कराने से अधिक राशि का भुगतान नही हो पाया। पंचायत समिति में ऐसे कई मामले हैं । इस पर श्री गालरिया ने सभी ग्राम पंचायत सचिव व सरपंच से कहा कि वे अधिक कराये गये कार्य की सम्पूर्ण जानकारी व राशि के लिए पंचायत समिति में आवेदन कर दें । इनके भुगतान के लिए राज्य स्तर पर चर्चा कर राशि उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। पंचायत समिति के तकनीकी अधिकारी कराये गये कार्यों का प्रमाणिकरण करेंगे।
जनसुनवाई में लगभग दो दर्जन मामलों की सुनवाई की गई तथा विभिन्न क्षेत्रों से आये सरपंचों की समस्याओं को सुना।
जनसुनवाई में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना, ब्यावर के उपखण्ड अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता श्री निखिल डे ने भी अपने विचार रखे। जवाजा के विकास अधिकारी श्री केसर सिंह, प्रधान श्री किशन महाराज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, विद्युत व जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ब्यावर उपखण्ड अधिकारी इन्द्रजीत सिंह को विदाई
अजमेर। पंचायत समिति जवाजा के सभागार में जवाजा सरपंच संघ के तत्वावधान में आयोजित समारोह में ब्यावर के उपखण्ड अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह का तबादला हो जाने से विदाई दी गई और उनका अभिनन्दन किया गया।
जिला कलक्टर वैभव गालरिया की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में प्रधान किशन महाराज ने जिला कलक्टर व उपखण्ड अधिकारी को साफा बंधाया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया।
उपखण्ड अधिकारी श्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि इस क्षेत्रा में काम कर आम लोगों की सेवा करने का उन्हें जो अवसर मिला उसमें उन्होंने सभी लोगों के कार्य करने के प्रयास किए और यहां के जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का पूरा सहयोग उन्हें मिला।
सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री लाखन सिंह ने श्री सिंह की कार्य प्रणाली की सराहना की और बताया कि उन्होंने मेहनत करके यहां के लोगों को समस्याओं से निजात दिलाईं । इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी जगदीश शर्मा का भी स्थानान्तरण हो जाने पर उन्हें विदाई दी गई।

लोक जनसुनवाई में डांगेश्वर बस्ती की प्यास बुझाई

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अजमेर प्रवास के दौरान की गई जनसुनवाई में मसूदा कस्बे के निकटवर्ती राजीव गांधी कोलोनी डांगेश्वर के नागरिकों के घरों में पानी के कनेक्शन नहीं देने की शिकायत यहां के नागरिक मोहम्मद अकरम ने की जिसकी सुनवाई जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने 24 मई को कलेक्ट्रेट में लोक जनसुनवाई के दौरान की।
जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को शिकायती पत्र सौपतें हुए तत्काल समस्या का निराकरण करने को कहा। सुनवाई में मोहम्मद अकरम व कोलोनी के अन्य नागरिकों ने बताया कि मसूदा कस्बे के पास ही स्थित प्राचीन स्थान डांगेश्वर में की इस कोलोनी में 300 लोगों की आबादी रह रही है। बीसलपुर की पाईप लाईन यहां से निकल रही है । पास में ही पुलिस थाना और शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान को पानी की सुविधा उपलब्ध है परन्तु बस्ती में रहने वाले लोगों के घरों को कनेक्शन नही दिये जा रहे। सभी लोग यहां लगे सार्वजनिक नल से पानी भरते है। जवाजा की जनसुनवाई के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री करोल ने बताया कि डांगेश्वर बस्ती के नागरिकों से पानी कनेक्शन हेतु आवेदन लिए गये हैं अब तक प्राप्त 20 में से 7 आवेदन पर संबंधित घरांे पर कनेक्शन दिये गये हैं अन्य घरों में कनेक्शन देने के लिए पाईप लाईन बिछाने का कार्य भी शुरू किया जा रहा है। जिला कलक्टर ने विभाग की इस त्वरित कार्यवाही पर उनकी सराहना की ।

error: Content is protected !!