वाल्मिकी समाज द्वारा पहला निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन

valmiki samaj vivahe samelan 02अजमेर। वाल्मिकि समाज मित्र मंडल सेवा समिति द्वारा पहला निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को आज़ाद पार्क में संपन्न हुआ। विवाह सम्मेलन में समाज के 11 जोड़ो का पाणिग्रहण संस्कार कराया गया। रविवार सुबह सुभाष उद्यान से 11 दुल्हों की सामुहिक बिंदोरी गोजबाजांे के साथ निकली। आजाद पार्क पहुंचने पर तोरण और वरमाला की रस्म अदा की गयी। इसके बाद समाजबंधो की मौजूदगी में 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। वर वधूओं को समिति की ओर से घरगृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप दिया गया।

error: Content is protected !!