‘यूथ एक्टिंग वर्कशॉप‘ का किया शुभारम्भ

indor stadium karyshala ka shubharam 01 indor stadium karyshala ka shubharam 02अजमेर। नाट्यवृंद थियेटर एकेडमी, अजमेर फोरम और इण्डोर स्टेडियम के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन ‘यूथ एक्टिंग वर्कशॉप‘ का शुभारंभ शनिवार को निगम मेयर कमल बाकोलिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए बाकोलिया ने कहा कि नाटक एक ऐसी विधा हैं जो व्यक्तित्व को प्रभावी बनाने के साथ-साथ जीवन को बेहतर तरीकें से जीने की कला भी सिखाती है। अपने आस-पास के समाज में व्याप्त समस्याओं को समझकर समाज के सामने प्रभावी ढ़ंग से उनका समाधान प्रस्तुत करने का सबसे कारगर माध्यम नाटक ही हैं। युवाओं में आत्मविश्वास जगाकर उनमें अभिव्यक्ति कौशल को विकसित करने में नाट्य कार्यशालाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद् डॉ. बद्रीप्रसाद पंचोली ने बताया कि विविध कलाओं और मनोभावों का संयोजित रूप है नाट्यकला। अभिनय सींखने से जीवन के सौंदर्य को आत्मसात करने की क्षमता उत्पन्न होती हैं। कार्यशाला निर्देशक उमेश चौरसिया ने पहले दिन नौ रसों की व्याख्या करते हुए विभिन्न थियेटर एक्सरसाइज के माध्यम से भाव अभिव्यक्ति का अभ्यास कराया। कार्यशाला में शामिल 26 प्रतिभागियों ने पहले ही दिन अपनी झिझक को दूर करते हुए मोनोलोग प्रस्तुत कर प्रभावित किया। हेमन्त शर्मा ने प्रार्थना के जरिये आत्मविश्वास बढ़ाने का तरीका बताया। कृष्णगोपाल पाराशर ने आभार व्यक्त किया। यह एक्टिंग वर्कशॉप 22 जून तक चलेगी।

error: Content is protected !!