अजमेर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता स्व. राजेश पायलट की 13वीं पुण्यतिथी पर शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी की ओर से जयपुर रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में समस्त कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताआंे ने पुष्पांजली अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा और स्व. पायलट को श्रद्धांजली दी। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कांग्रेसियों ने उन्हें संचार क्रांति का जन्मदाता और किसानों सहित आमजन का नेता बताया। इस मौकंे पर शहर अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता, मेयर कमल बाकोलिया, पूर्व मंत्री ललित भाटी, वैभव जैन, प्रताप यादव, विजय जैन, सुकेश कांकरिया, आरीफ हुसैन, महेन्द्र तवंर, प्रमिला कोशिक, सीबी खंजन, कैलाश झालिवाल, सबा खान, पार्षद विजय नागौरा, श्रवण टोनी, कांग्रेस नेता श्याम प्रजापति, सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजुद रहें।