अजमेर। थाना सदर कोतवाली अंर्तगत नया बाजार में एक सूनार की दुकान पर आये दो युवकों ने दुकानदार को बातों में लगाकर शोकेस में रख एक डिब्बा चुरा लिया और फरार हो गये। नया बाजार स्थित गोविन्दराम हेमन्त कुमार सोनी की दुकान पर मंगलवार शाम आये दांे युवकों ने सोने का एक ग्राम वजनी तार मांगा। दुकान पर बैठे चितरंजन सोनी ने बताया कि एक व्यक्ति 45 साल का ओर 25 साला का था जिसने ऑफिस बैग हाथ मंे ले रखा था। पीली शर्ट पहने हुए था जैसे ही वह अगंूठी का वनज करने दुकान के अंदर गया पीछे से शोकेस में रखा बॉक्स चुराकर दोनों फरार हो गये। बॉक्स में 10 तोले सोने की कनकती और एक तोले का दूसरा सामान रखा था। पीड़ित सुनार ने कोतवाली थाने में लूट और ठगी का मामला दर्ज करा दिया हैं पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।