अजमेर। क्रिश्चयनगंज थाना अंर्तगत मंगलवार को मित्तल अस्पताल के पिछले गोल्ड लोन देने वाली लक्ष्मी एंटरप्राइजेज कंपनी ने अपने ही कर्मचारी को मारपीट कर उसके परिवार जनांे को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित कर्मचारी संदीप कुमार जो ज़िला अलवर ग्राम कारोड का रहने वाला हैं। अपने ताऊ के साथ मंगलवार को कमीशन लेने कंपनी पहुंचा। जहां कंपनी के एमडी रणजीत चौधरी और उनके साथियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके परिवार जनांे को फोन पर धमकियां दी। संदीप के क्रिश्यचनगंज थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराकर अपने हर्जेखर्चेे के साथ न्याय दिलाने की मांग की।
वहीं क्रिश्चयनगंज थाना प्रभारी रमेश तिवारी ने बताया कि पीडित संदीप द्वारा मिली रिपोर्ट पर कानूनी कार्यवाही की जा रही हैं।