ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगाया साक्षरता शिविर

bal niketan 02अजमेर। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस 12 जून को पूरे विश्व में मनाया जाता हैं। इस मौकें पर ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन मंगलवार को केसर गंज स्थित दयानंद बाल सदन में किया गया। इस अवसर पर बच्चांे को प्रॉजेक्टर पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाकर मुफ्त शिक्षा का लाभ और बाल श्रम से होने वाली हानियों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुरेन्द्र कुमार bal niketan 03पुरोहित, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रविप्रकाश शर्मा और बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जयबहादुर माथुर ने सदन के 150 बालक-बालिकाओं को बाल कल्याणकारी उपयोगी कानूनी प्रावधानो की जानकारी के साथ स्कूल बैग, पेन पेंसिल और अल्पाहार के पैकेट वितरित किये। कार्यक्रम में दयानंद बाल सदन के प्रधान प्रो. रासासिंह रावत, व्यवस्थापक कृपाल सिंह तोमर, प्रबंधक राजेन्द्र कुमार आर्य ने अतिथियांे का स्वागत अभिनंदन किया। रावत ने संस्था के बारे में जानकारी दी।

 

error: Content is protected !!