तरूण सागर जी के 4 दिवसीय आयोजन का शुभारम्भ

jain muni tarun sagar ji maharaj01अजमेर। परमपूज्य राष्ट्रसंत मुनि तरूण सागर जी महाराज के कड़वे प्रवचनो की श्रृंखला 13 से 16 जून तक दौलत बाग में आयोजित हो रही हैं। मंगलवार को पत्रकारो को महाराज श्री ने संबोधित किया। प्रचार प्रसार मंत्री संदीप बोहरा के मुताबिक चार दिवसीय आयोजन का शुभारंभ 13 जून का सुबह 8 बजे ध्वजारोहण के साथ होगा। 16 जून तक मुनि श्री के कड़वे प्रवचन दौलत बाग में सुबह साढे 8 बजे से होगें। शाम का साढे 6 बजे आंनद यात्रा का आयोजन छोटे धडे की नसियां में किया जायेगा। इसी दिन होटल मेरवाड़ा स्टेट में महाआरती का आयोजन भी किया जायेगा।

 

error: Content is protected !!