अजमेर। अलवर गेट थाना अंतर्गत गत 9 जून को गुमशुदगी की दर्ज रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने गुलाबपुरा थाना पुलिस के मदद से नाबालिग पीड़िता सहित उसे बहला फूसला कर भगा ले जाने वाले गुलाबपुरा निवासी सोनू बैरवा को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर अलवर गेट थाना पुलिस ने आरोपी सोनू के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया हैं। पुलिस ने आरोपी और पीड़िता का मेडिकल करा कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमाडं पर सौंप दिया गया।
