राष्ट्र उत्थान द्वारा लगाया आधार कार्ड शिविर

adhar kard 02 adhar kard 01अजमेर। माकड़वाली रोड वॉर्ड 54 में शनिवार को राष्ट्र उत्थान मंच द्वारा जनहित में आधार कार्ड शिविर लगाकर वंचित लोगो के आधार कार्ड बनाये गये। शिविर में उन स्थानीय लोगो ने अपने आधार कार्ड बनवाये जो पहले वंचित रह गये थे। इस एक दिवसीय शिविर में सैकडो महिला पुरूष आधार कार्ड बनवाने पहुंचे और संस्था पदाधिकारियोें का आभार जताया। इस मौके पर राष्ट्र उत्थान मंच के रमेश मेघवाल, कुलदीप सिंह, नरेन्द्र सिंह शेखावत, रामकिशन प्रजापति, शेखर थोरी, अशोक राठी, रविन्द्र जसोरिया, इन्दु शर्मा, रमेश शर्मा, प्रेमलता बुगालिया सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!