टीवी कलाकारों ने की दरगाह जियारत

natak ke liye kalakar aye 02 natak ke liye kalakar aye 01अजमेर। सूफी संत ख़्वाज़ा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की बारगाह में रविवार को टीवी कलाकार मालिनी कपूर, ममता और गुरूप्रीत सिंह ने मखमली चादर और फूल पेशकर कामयाबी की दुआ मांगी। खादीम कुतुबुद्दीन सकी ने टीवी कलाकारों को ज़ियारत कराकर चुनरी ओढ़ाई और तर्बरूख भेंट किया। कलाकारांे ने अपने सीरियल और फिल्मों की कामयाबी के लिए जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा भी बांधा। तीनों ने श्श्श्श कोई हैं, हवायंे, वक्त, रब से सोणा इश्क, लव यू जिन्दगी जैसे सीरियल्स में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा हैं।

error: Content is protected !!