अजमेर। परम पूज्य मुनिश्री तरूणसागरजी महाराज के सानिध्य में चल रहे चार दिवसीय कड़वे प्रवचन श्रृंखला के समापन समारोह में श्री दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच संस्था, द्वारा प्रकाशित सकल दिगम्बर जैन समाज संदर्शिका का विमोचन अमित बडजात्या ने किया। इस संदर्शिका में अजमेर दिगम्बर जैन समाज के खण्डेलवाल, जैसवाल, पल्लीवाल, हुमड़, अग्रवाल जैन आदि का
पूरा पारिवारिक विवरण प्रकाशित किया गया हैं। गौरतलब है कि जागृति मंच संस्था का 16 जून को पहला स्थापना वर्ष मनाया गया। इस अवसर पर पूरे पंडाल में आकर्षक डेकोरेशन किया गया।
मुनीश्री ने कहा कि संघ की भूमिका देश के निर्माण में अग्रणीय है। पूरे भारत में मानवीय विचारधारा को अपने जीवन में अंगीकार कर एक-दूसरे को सहयोग करने में संघ के कार्यकर्त्ता अग्रणीय है। मुनिश्री ने गणवेश में जो परिवर्तन हुआ उसके लिये संघ चालकों को आशीर्वाद प्रदान किया। गौरतलब हैं कि नागपुर की 8 दिसम्बर, 2009 को आयोजित सभा में मुनिश्री ने मोहन भागवत को यह संदेश दिया कि गणवेश में जो बैल्ट और जूते काम में लिये जा रहे हैं वे विचारधारा से विपरीत हैं।