प्रथम एक पहल डांस समर कैंप में 65 डांसर्स का चयन

dance compition 02अजमेर। संस्था प्रथम एक पहल द्वारा डांस क्लासेज समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं जिसका सेमिफाइनल रविवार को नवाब का बेड़ा स्थित ड़ायमण्ड़ होटल में आयोजित किया गया। कॉरियोग्राफर अंशीता मूलचंदानी और संस्था के डायरेक्टर चन्द्रभान ने बताया कि कैंप में 500 लड़के लड़कियांे ने ऑडिशन दिया जिनमे से 65 को सेमिफाइनल के लिये चुना गया। इनमें 32 लड़कियां हैं। जिनका फाइनल 30 dance compition 01जून को जवाहर रंगमंच पर होगा। कैंप में फैशन शो, मिमिक्री, पेटिंग, मेहंदी, रंगोली के ऑडिशन लिये गये। 30 जून को जवाहर रंगमंच पर होने वाले फाइनल में देवो के देव महादेव सीरियल में गणेश बने शोयेब खान विजेताओं को पुरूस्कृत करेगें।

 

error: Content is protected !!