अजमेर। अखिल राजस्थान रेगरान विकास समिति द्वारा रविवार को रेगरान पंचायत चारोबारी के सौजन्य से मां काली का मेला आयोजित किया गया। अध्यक्ष अरविन्द धोलखेडीया ने बताया कि रविवार सुबह माता की सवारी डिग्गी बाजार से गाजेबाजांे के साथ शुरू होकर नयाबाजार, आगरा गेट, बजरंग गढ़ चौराहा, बस स्टेंड होते हुए घूघरा घाटी स्थित कालीमाता मंदिर पर संपन्न हुई। मां काली की शोभायात्रा में काली का अखाड़ा, कई हैरतंगेज करतब दिखाता चल रहा था। यात्रा का कई जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। शोभायात्रा में सैंकडो समाज बंध्ुा शामिल हुए।