अजमेर। शनिवार शाम कायस्थ सभा रातीडांग द्वारा सदस्यो की नामावली पुस्तिका का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि निगम सीईओ विनिता श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि कायस्थ सभा के अध्यक्ष अनिल नाग, महासचिव विष्णु प्रसाद माथुर थे। श्रीवास्तव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी समाज उनके सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से ही आगे बढ़ता हैं। इसलिये कायस्थ समाज को गतिशील बनाना है तो सभी को सक्रियता के साथ एक जूट होकर आगे बढ़ना होगा। इस अवसर पर समाज के विभिन्न आयोजनों के लिए सामूदायिक भवन, कायस्थ पाठशाला की स्थापना और खोबरानाथ भैरू मंदिर के विकास की जरूरत बताई। कार्यक्रम में कायस्थ सभा रातीडांग के अध्यक्ष सीएल माथुर, अध्यक्ष सुभाष प्रकाश माथुर, महासचिव अरविन्द माथुर, अशोक माथुर और पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन वत्स सहित कई समाज बंधु मौजूद थे।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2013/06/kitab-ka-vimochan-kiya-01.jpg)