चल पशु चिकित्सा की वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

pashu ckitisiiya ki vahan ko kiya ravana 01 pashu ckitisiiya ki vahan ko kiya ravana 02अजमेर। मुख्यमंत्री तहसील स्तरीय चल पशु चिकित्सा इकाई योजना के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से ज़िला कलेक्टर वैभव गालरिया ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस योजना के तहत प्रत्येक तहसील के गांवो में ये वाहन जाएगंे और पशुओं का निःशुल्क उपचार करेगंे। इस वाहन में पशुओं के उपचार के लिए समुचित दवाएं और टीके भी उपलब्ध है। वाहन के साथ चल रहे पशु चिकित्सक और सहायक, ग्रामीणों को पशुओं को रोग से बचाने के उपाय भी समझाएंगे साथ ही साथ दुधारू पशुओं से किस प्रकार अधिक दूध प्राप्त किया जा सकता हैं इसके बारे में भी बतायेगें। इस मौंके पर अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी सहित अधिकारी और किसान मौजूद थे।

 

error: Content is protected !!