बारिश से पहले जनसमस्याओं का खुला पिटारा

adarsh nagar jan samasiya 02 अजमेर। आनासागर झील के एस्कैप चैनल से छोडे़ जा रहे पानी से पूर्व एस्कैप चैनल के नालो की सफाई का दावा करने वाली नगर निगम की पोल एस्कैप चैनल के नालो को देख कर खुल रही है। नसीराबाद रोड़ आडी पुलिया, सात पीपली बालाजी के सामने से निकल रहे नाले में फैली गंदगी और कचरे से आक्रोशित क्षेत्रवासीयांे ने बताया कि अभी तक इस नाले की साफ सफाई नही की गयी हैं जबकि मानसून आने को हैं। जिस तरह से इस बार बारिश कहर बरपा रही हैं। उससे लगता हैं कि निगम प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा नाले से सटे क्षेत्रवासियों को भुगतना पडेगा। अभी से ही मकानो में सीलन और बदबू से बुरा हाल है। इस मौंके पर राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद के संगठन सचिव महेश गर्ग, शैलेश गर्ग, अनिल खंडेलवाल सहित क्षेत्रवासियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

nale ki samasiya 02भांग बावडी आशागंज क्षेत्र के नागरिकों को नाले की सफाई न होने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगो का आरोप हैं कि नालो में कचरा और गंदगी जमा होने से थोड़ी ही बारिश में पानी जमा होकर सड़को से होता हुआ घरो और दुकानांे में चला जाता हैं। जिससे क्षेत्रवासियों को निगम की लापरवाही का खामिज़ा उठाना पड़ रहा है। इस नाले की ज़द में वॉर्ड नंबर 6,16 और 17 आते हैं लेकिन यहां के तीनो ही पार्षद समस्या हल करने में फेल रहे हैं।

 

error: Content is protected !!