जिला परिषद सदस्यों ने माध्यमिक प्रथम को ज्ञापन सौंपा

jila sisha me pardharshan 01 jila sisha me pardharshan 02अजमेर। ज़िला परिषद सदस्य ओम प्रकाश भडाणा ने मंगलवार को गुरूकुल योजना में हुई अनियमितता को दूर कर दोबारा से परीक्षा आयोजित करवाने की मांग को लेकर ज़िला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम को ज्ञापन सौंपा। भडाणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही देवनारायण गुरूकुल योजना में अजमेर ज़िला भी शामिल हैं लेकिन शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही के कारण विशेष पिछड़ा वर्ग में आने वाले गुर्जर समाज के विद्यार्थियों को इस योजना का पूरा लाभ नही मिल पा रहा। विभाग ने तो इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया और न ही आवेदन करने वाले छात्रों को पूरी जानकारी दी। 16 जून को आयोजित प्रवेश परीक्षा में विशेष पिछड़ा वर्ग 75 विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की लापरवाही का खामियाजा उठाना पड़ा। जिसके कारण इन 75 विद्यार्थियों के परिवारो को सरकार द्वारा दी जा रही इस योजना का लाभ नही मिल पाया। भडाणा ने ज़िला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम रामचंद्र सांवत से गुरूकुल योजना में प्रवेश के लिए दौबारा से परीक्षा करवाकर इन 75 विद्यार्थियों को योजना कर लाभ दिलाने की मांग की हैं।

error: Content is protected !!