कब्रिस्तान की दिवार गिराने से समाज के लोगो में आक्रोश

kabristan ki divar todi 01 kabristan ki divar todi 02अजमेर। गौरे गरीबा कब्रिस्तान जोकि 1947 से पहले से बंदूके लोहार समाज का निजि कब्रिस्तान हैं। वहां मंगलवार को कुछ लोगो ने आकर कब्रिस्तान की तीन तरफ की दीवार को गिरा दिया जिससे समाज के लोगो में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होने ने गंज थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। बंदूके लोहार समाज के सदर इक्रामूद्दीन और कब्रिस्तान के चौकीदार ने बताया कि यासीर चिश्ती के साथ आये कुछ युवकांे ने जबरन कब्रिस्तान की तीन तरफ की दिवार को गिरा दिया। इक्रामूद्दीन ने बताया कि खसरा नंबर 1635 में दर्ज पुश्तैनी कब्रिस्तान पर कब्जा करने की नियत से इन लोगो ने पहले भी झगड़ा फसाद किया था। उसके बाद मामला वक्फ न्यायालय के सुपुर्द किया गया। दो साल बाद आज फिर इन लोगो द्वारा इस तरह की कार्यवाही की हैं जिससे बंदूके लोहार समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया है।

error: Content is protected !!