अजमेर। उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने से आये ज़लजले में जहां पूरे देशभर के हजारों तीर्थयात्री फंस गये हैं वहीं अजमेर से उत्तरकाशी चार धाम यात्रा पर गये लगभग 280 लोग वहां फसे हुए हैं जिनके पास खाने, पीने की कोई व्यवस्था नही हैं। पिछले तीन दिनों से भूख प्यासे लोगांे में से कुछ बिमार भी हो गये है। सबसे ज्यादा बुजुर्ग,मातायें और बच्चे व्यथित है। मंगलवार को अजमेरवासियों की ओर से ज़िला कलेक्टर को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर उत्तरकाशी में फंसे अजमेर 208 तीर्थयात्रियों को राहत के साथ खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की गयी।
वहीं शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान ने चारधाम की यात्रा पर गये अजमेर के लगभग 50 परिवारों को सुरक्षा और सहायता उपलब्ध कराने के साथ प्रदेश के मुख्यंमत्री अशोक गहलेात के नाम पत्र भेजा हैं।