ब्यावर। बेरोजगार युवाओं के हितार्थ ब्यावर में 21 जून शुक्रवार को एक दिवसीय शिविर आयोजित होगा। जिला उद्योग केन्द्र अजमेर के तत्वावधान मंे जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर परिसर में लगने वाले इस शिविर में ब्यावर, जवाजा तथा मसूदा क्षेत्रा के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा।
जिला उद्योग अधिकारी उपकेन्द्र ब्यावर एस0सी0 खींचा ने बताया कि शिविर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रधान मंत्राी रोजगार सृजन कार्यकम तथा मुख्यमंत्राी स्वालम्बन योजनान्तर्गत लाभकारी जानकारी सुलभ कराने के साथ-साथ मौके पर ही इन योजनाओं के ़ऋण आवेदन पत्रा भी तैयार करवाये जाएंगे।
जिला उद्योग अधिकारी ने ब्यावर, मसूदा व जवाजा क्षेत्रा से संबंधित बेरोजगार शिक्षित युवाओं को सलाह दी है कि स्वयं के दो फोटो, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, जन्म-तिथि प्रमाण पत्रा , परियोजना रिपोर्ट व अनुभव प्रमाणपत्रा आदि की दो-दो प्रतियां अपने साथ शिविर में लेकर आएंगे।
विद्युत लाईन शिफ्टिंग हेतु सप्लाई प्रभावित
प्रस्तावित नई सड़क निर्माण कार्य केलिए विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 11 के.वी. विद्युत लाईन शिफ्टिंग हेतु स्थानीय 11 के.वी. पाली बाजार फीडर से जुडे विभिन्न क्षेत्रों में गुरूवार 20 जून को प्रातः 10 से दोपहर एक बजे तक विद्युत लाइनें बाधित रहेगी।
विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियन्ता (सीएसडी-प्रथम) जी0एस0मीणा ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में चम्पानगर, नवरंग नगर, भगत चौराया, चुनपचान मौहल्ला, प्रतापनगर, सांखला कॉलोनी, कॉलेज रोड़, भांभियान चौक, उड़ान चौक, शाहपुरा मौहल्ला, मालियान चौपड़, पीपलिया बाजार एवं आस-पास के क्षेत्रा शामिल हैं।
अभियान दौरान लम्बित रहे प्रकरणों के निस्तारण हेतु फोलोअप शिविर
प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान शेष रहे लम्बित प्रकरणों के निस्तारण हेतु ब्यावर शहर के वार्ड नं0 40 से 42 के नागरिकों हितार्थ 21जून को तथा वार्ड नं0 43,44 व 45 हेतु 25 जून को एवं वार्ड नं0 9, 10 व 11 के व्यक्तियों के लिए आगामी 28 जून को नगरपरिषद सभागार में फोलोअप शिविर आयोजित किया जाएगा।