अजमेर। अब वेतन विसंगति के विरोध में जेएलएन अस्पताल के फार्मसिस्ट राजस्थान फार्मसिस्ट कर्मचारी संघ के आव्हान पर गुरूवार को एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेगें। बुधवार को ही अस्पताल से सभी दवा केन्द्रांे की चाबियां अस्पताल अधिक्षक डॉ अशोक चौधरी को सौंप दी गयी। राजस्थान के फार्मसिस्ट की प्रमुख मांगो में नर्स ग्रेड सैकंड के सामान 4800 रू पे ग्रेड, पूरे राजस्थान में 14 हजार 832 दवा केन्द्रांे पर केवल 1 हजार 478 फार्मसिस्ट हैं बाकि केन्द्रांे पर भी फार्मसिस्ट की नियुक्ति हों। गौरतलब है कि नियम 1948 फार्मसिस्ट एक्ट के तहत दवा केन्द्रों पर सिर्फ फार्मसिस्ट ही दवा का वितरण करेगा यदि कोई और दवा का वितरण करता हैं तो यह कानून अपराध है। निश्चित ही फार्मसिस्ट के अवकाश पर जाने से दवा केन्द्रों पर प्रभव पडे़गा।