शिवसेना का स्थापना दिवस मनाया धुमधाम से

pushakar me sivsanik ne kiya dugdha abhishek 01 अजमेर। बुधवार को पुष्कर में शिवसेना का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिवसैनिकों ने सरोवर मंे दुग्धाभिषेक कर यूआईटी अध्यक्ष सहित भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एसीबी द्वारा मुकदमा दर्ज किये जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए खुशी का इजहार किया। दुग्धाभिषेक के दौरान संभाग प्रभारी श्यामसुंदर पाराशर, ज़िला प्रमुख मुन्ना लाल शर्मा, भूपेन्द्र सिंह कच्छावा, मनोहर सिंह, सुनिल गौड़, पृथ्वीराज, चेतन पाराशर सहित कई शिवसैनिक मौजूद थंे।

error: Content is protected !!