पुत्री ने पिता की अर्थी को दिया कांधा और मुखाग्नि

beti ne bap ko kandha 01अजमेर। पालबीचला अंधेरी पुलिया के रहने वाले मोहन लाल माली का निधन बुधवार को हो गया। मोहन लाल के कोई पुत्र न होने पर उनकी बेटी सुनिता ने उनकी अर्थी को कंाधा भी दिया और चिता को मुखाग्नि भी दी। सुनिता ने बताया कि आज के समय में बेटा-बेटी एक समान हैं। उनके पिता की इच्छा के मुताबिक मैंने ही पुत्र का दायित्व निभाते हुए आखिरी वक्त में उनकी सेवा की और अंतिम यात्रा में उन्हें कांधा भी दिया।

error: Content is protected !!