मेघा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर 23 जून को

mittal hospitalअजमेर। श्री तेजमल भगवानदास स्मृति संस्थान कृष्णगंज (आनासागर) विकास समिति एवं मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर के संयुक्त तत्वाधान में र्स्वगीय श्री भगवानदास जी अग्रवाल की 20वीं पुण्य तिथि पर निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर दिनांक 23 जून, रविवार को प्रातः 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक माहेश्वरी सेवा समिति (छात्रावास) कृष्णगंज अजमेर में आयोजित किया जायेगा।
समिति अध्यक्ष राकेश डीडवानिया ने बताया कि चिकित्सा शिविर का उद्घाटन चित्रकूट धाम पुष्कर के महन्त श्री पाठक जी द्वारा किया जायेगा।
शिविर में फोटिस हॉस्पिटल, जयपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक माथुर व दुर्लभजी हॉस्पिटल, जयपुर से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील गोयल, जनरल फिजिशियन डॉ. प्रशांत शर्मा, जनरल सर्जन डॉ. पी. प्रसाद, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजू गुप्ता, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक जैन, कान-नाक-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश नाथानी अपनी सेवायें देगें।
समिति सचिव ओम प्रकाश सोमानी ने बताया कि शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ एवं अजमेर उत्तर क्षेत्र के विधायक श्री वासुदेव देवनानी मुख्य रूप से इस शिविर में सम्मानित होगें।
समिति कोषाध्यक्ष श्याम बिहारी शर्मा ने बताया कि मित्तल हॉस्पिटल के चिकित्सा विशेषज्ञ अपनी सेवायें देगें। संयोजक श्री सूरजमल गोयल ने बताया कि शिविर में ई.सी.जी., ब्लड़, शुगर आदि जाँच तथा उपलब्ध दवाइयाँ निःशुल्क वितरित की जायेगी।
सचिव
ओम प्रकाश सोमानी
error: Content is protected !!