मेहन्दी, रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

DSCN0386DSCN0391अजमेर। प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी संस्था प्रथम एक पहल द्वारा अजमेर टेलेण्ट हण्ट का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आर्यपुत्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मेहन्दी, रंगोली, पेंटिंग एण्ड़ स्केचिंग तथा केलीग्राफी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संस्था की निदेषक प्रतिमा बरनौलिया ने बताया कि रंगोली में 10, केलीग्राफी में 25, मेहन्दी में 5, पेंटिंग एण्ड़ स्केचिंग में 12 प्रतियोगियों ने भाग लिया तथा श्रीमती प्रतिभा महावर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के विजेताओं को अजमेर टेलेण्ट हण्ट के फाईनल में 30 जून को जवाहर रंगमंच पर पुरस्कृत किया जाएगा। अजमेर टेलेण्ट हण्ट के फाईनल कार्यक्रम में सोहेब खान जो लाइफ ऑके पर आने वाले दैनिक कार्यक्रम ‘देवों के देव-महादेव‘ में गणेष की भूमिका का निर्वाह करेंगे, अपनी प्रस्तुति देंगे।

error: Content is protected !!