हिन्दूवादी संगठनों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

23-06-13-पीयूष राठी- केकड़ी। हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं पर नगरपालिका केकड़ी के अधिशाषी अधिकारी व स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा दर्ज करवाये गये मुकदमें वापस नहीं लेने के विरोध में रविवार से हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के घण्टाघर पर अनिश्चितकालीन धरना भी प्रारंभ कर दिया गया हैं। कार्यकर्ताओं का कहना हैं कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक यह धरना जारी रहेगा। कार्यकर्ताओं की मुख्य तीन मांगे हैं जिसमें हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं के विरूद्ध दर्ज करवाये गय मुकदमें वापस लिये जाये,शहर के छोटे तालाब की भूमि पर अतिक्रमण करने की कोशीश करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाये तथा अतिक्रमण के लिये इस्तेमाल वस्तुओं को जप्त किया जाये।
गौरतलब हैं कि हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं पर लगे मुकदमें हटाने व दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग को लेकर शनिवार को केकड़ी शहर भी बंद रहा था जिसके बाद हिन्दूवादी संगठनों के राकेश शर्मा,रामस्वरूप माहेश्वरी,महावीर भाटी,बद्रीलाल माली,हीराचन्द खुंटेटा,शंकर लाल टेलर,हेमराज गूर्जर,गिरीराज खटीक,रामनारायण दाधीच,अशोक सोनी,हेमराज आचार्य ने रविवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया हैं। कार्यकर्ताओं ने बताया कि धरने में क्षेत्र के सभी गांवों के हिन्दू कार्यकर्ता बारी बारी से बैठेगें और मांगे नहीं माने जाने तक यह धरना जारी रहेगा। वहीं शहर के सभी वार्डों से भी कार्यकर्ता बारी-बारी से इस धरने में शामिल होंगे।
धरने का समर्थन करने सुबह से ही भाजपा के अनेकों कार्यकर्ता भी धरनास्थल पर पहुंचे और हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं की मांगों को जायज ठहराते हुए उनका समर्थन किया।
गौरतलब हैं कि पिछले दिनों शहर के छोटे तालाब की भूमि को लेकर चल रहे विवाद के चलते हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका चेयरमेन रतन लाल नायक का घेराव कर उन्हे खरी खोटी सुनाई थी जिस पर पालिकाध्यक्ष ने अधिशाषी अधिकारी शेर सिंह को जवाब तलब किया था। इसके बाद ही उसी दिन देर रात अधिशाषी अधिकारी द्वारा हिन्दूवादी संगठनों के 5 कार्यकर्ताओं के विरूद्ध राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया था जिसके बाद से ही हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हैं। वहीं हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वे दोनों समुदायों को आपस में लड़वा रहे हैं।
24 घण्टे जल रही रोड़लाईटें
23-06-13 - 2शहर में इन दिनों नगरपालिका की लापरवाही के चलते 24 घण्टे रोड़ लाईट्स जली दिखाई दे रही हैं। यह नगरपालिका की उदासीनता ही हैं कि शहर के अधिकांश इलाकों में तो रात में भी लाईटें नहीं जलती वहीं कई इलाकों में दिन में भी रोड़ लाईट्स जली दिखाई दे रही हैं। नगरपालिका की यह लापरवाही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नारे बिजली बचाओ-पानी बचाओ की खुले आम धज्जियां उड़ा रही हैं। पालिका प्रशासन शहर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने में तो पूर्व में ही फैल हो चुका हैं वहीं दिन भर जल रही ये रोड़ लाईट्स भी पालिका की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रही हैं। आखिर शहर में हो रही बिजली की इस बर्बादी का जिम्मेवार कौन हैं यह बड़ा प्रश्न हैं,जहां सरकार बिजली उत्पादन कम होने के चलते विद्युत आपूर्ति में कटौती करने की सोच रही हैं वहीं नगरपालिका प्रशासन की इस कारगुजारी से खुले आम बिजली की बर्बादी हो रही हैं। राजस्थान सरकार द्वारा गांवों में 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति की योजना बनाई गई मगर बिजली के कम उत्पादन के चलते वह पूरी नहीं हो सकी और यहां बिजली को मुफत में बर्बाद किया जा रहा हैं जो अपने आप में बड़ा प्रश्न खड़ा करता हैं।
अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर कब नगरपालिका प्रशासन जाग पाता हैं और बिजली की हो रही इस बर्बादी को रोक पाता हैं।
चोर मस्त-पुलिस पस्त
केकड़ी शहर में इन दिनों चोरों का आतंक फेला हुआ हैं। शहर में बीते दिनों में चोरों ने अनेकों वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की विश्वसनियता पर बट्टा लगाया हैं। कभी पोश कॉलोनियों के घरों में तो कभी बाजारों में ओर तो ओर चोरों ने भगवान के मंदिर तक को नहीं छोड़ा। इसी कड़ी में शुक्रवार रात चोरों ने निशाना बनाया एक मिडियाकर्मी को….चोरों ने पलक झपकते ही मिडियाकर्मी की बाईक उड़ा ली और रफुचक्कर हो गये। चोरों द्वारा कारित इस वारदात के बाद आमजन में पुलिस की विश्वसनियता न के बराबर रह गई हैं। आमजन के जहन में सवाल उठ खड़ा हुआ हैं कि जब मिडियाकर्मियों के साथ ही ऐसा घटित हो रहा हैं तो आमजनता का क्या हाल होगा।
वारदात के 20 घण्टे बाद तक भी पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी हैं और चोर बिना किसी खौफ के किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। लगातार बढ़ रही इन वारदातों से पुलिस का नारा ”आमजन में विश्वास,अपराधियों में डरÓÓ बैमानी सा लगता हैं,क्यों कि अपराधी तो रोजाना वारदातों का अंजाम दे रहे हैं और आमजन में सुरक्षा को लेकर खासा डर पैदा हो गया हैं।
यूं तो केकड़ी में नवनियुक्त एडिशनल एसपी ने आते ही क्षेत्र में अपराध कम करने की बात कही थी मगर जिस तरह से अपराध का ग्राफ क्षेत्र में बढ़ रहा हैं उसने तो पूरे पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान लगा दिया हैं। देखने वाली बात यह होगी कि क्या पुलिस इन वारदातों का पर्दाफाश कर दोषियों को पकड़ पायेगी या फिर यह कारवां यूं ही चलता रहेगा।
मनाई मुखर्जी की पुण्यतिथि
भारतीय जनता पार्टी केकड़ी द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर समारोह की शुरूआत मुखर्जी व भारतमाता के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि मुखर्जी जनसंग के संस्थापक थे व आज जो कश्मीर की विकराल समस्या हमारे सामने हैं इसका उन्हे पूर्व में ही आभास हो गया था जिसके चलते उन्होने ही सबसे पहले आंदोलन प्रारंभ किया था,जिसके दमन के लिये सरकार ने उन्हे जेल में डाल दिया था और आज के दिन ही जेल में उनका रहस्यमय तरीके से आकस्मिक निधन हो गया था। इस अवसर पर भाजपा के नगर मण्डल,युवामोर्चा व विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
भाजयुमो कार्यकर्ता गये किशनगढ़
23-06-13 - 3भाजयुमो अजमेर देहात द्वारा डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में केकड़ी शहर अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी व देहात अध्यक्ष मनोज कुमावत के नेतृत्व में 15 युवा किशनगढ़ गये। इन्हे केकड़ी शहर मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली,महामंत्री अनिल राठी,रामेश्वर बंबोरिया,पूर्व अध्यक्ष बलराज मेहरचंदानी व राजेन्द्र विनायका ने झण्डी दिखाकर रवाना किया।

error: Content is protected !!