अपर्याप्त पेयजल आपूर्ति पर घेरा अधिशाषी अभियन्ता को

devnaniअजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज वार्ड 50 स्थित मीठे कुऐं वाली गली के क्षेत्रवासियों के साथ नल गौदाम स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय में अधिशाषी अभियन्ता का घेराव कर क्षेत्र में हो रही अपर्याप्त पेयजल आपूर्ति के लिए खरी-खोटी सुनाई। क्षेत्रवासियों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की कि पिछले लम्बे समय से पेयजल आपूर्ति इतनी कम मिल रही है कि पीने योग्य पानी भी नहीं मिल पा रहा है। भीषण गर्मी के मौसम में अपर्याप्त आपूर्ति के कारण बहुत परेशानी हो रही है। अधिशाषी अभियन्ता जीनगर ने शीघ्र ही क्षेत्र में स्थित पाईप लाईन की सफाई करवाकर व अन्य तकनीकी सुधार करवाकर आपूर्ति में सुधार कराये जाने का आश्वासन दिया साथ ही जेएनएनयूआरएम के कार्यो के अन्तर्गत क्षेत्र में नयी पाईप लाईन डलवाये जाने का भी आश्वासन दिया।
देवनानी ने विधायक कोष से स्वीकृत नयी पाईप लाइनों व हेण्डपम्प खोदने के कार्यो के क्रियान्वयन में ढ़िलाई बरतने पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिन कार्यो के टेण्डर खुले हुए एक माह से अधिक का समय हो चुका है परन्तु कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं हुए है। इनके अतिरिक्त 1 माह से अधिक समय होने पर पर भी कार्यो की तकनीकी स्वीकृति नहीं भिजवायी गयी है जिससे एमएलए फण्ड के कार्यो का जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है। देवनानी ने शहर के डिग्गी बाजार क्षेत्र में स्थित सौदागर मौहल्ला में व्याप्त पेयजल समस्या का भी निराकरण करने की मांग की।
देवनानी ने उनके विधान सभा क्षेत्र में 100 हेण्डपम्प खोदे जाने हेतु जयपुर में जलदाय विभाग के मुख्य अभियन्ता श्री भार्गव से फोन पर बात कर शीघ्र स्वीकृति दिये जाने की मांग की। अधिशाषी अभियन्ता जीनगर ने विधायक कोष के कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराये जाने के साथ ही क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्याओं का शीघ्र निवारण कराये जाने का भरौसा दिलाया।
देवनानी ने बताया कि उनके विधान सभा क्षेत्र में स्थित रामदेव नगर में नयी पाईप लाईन डाले जाने हेतु विभाग द्वारा 34 लाख तथा हनुमान नगर में पाईप लाईन हेतु 49.91 लाख का कार्य स्वीकृत हुआ है जिस पर शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ होगा।

error: Content is protected !!