
अरांई। बुधवार को कस्बे के भाजपा कार्यकर्ताओं ने केदारनाथ में प्राकृतिक आपदा में शहीद हुए भक्तों केे लिए सहायता राशि एकत्रित की। इस दौरान भाजपाईयों ने सदर बाजार, पंचायत समिति के कर्मचारियों, आदि से सहायता राशि ली एंव स्वंय सहयोग किया। सदर बाजार स्थित दुकानदारों ने सहानुभूति दिखाते हुए राहत कोष के लिए उत्सुक्ता के साथ सहयोग स्वरूप राशि दी। भाजपा मण्डल अध्यक्ष निर्मल कुमार भण्डिया, किसान मौर्चा मण्डल अध्यक्ष, शिवराज नेहरा, युवा मौर्चा अध्यक्ष नाथूनुवाद, गोपीलाल मेवाडा, प्रवक्ता बनवारी पुरी, रामस्वरूप राजपुरोहित, मण्डावरिया सरंपच सुरेश जैन, आदि कार्यक र्ताओं ने चंदा एकत्रित किया। मण्डल अध्यक्ष निर्मल कु मार भण्डिया ने जानकारी दी की अरंाई से कुल १५५०० रूपये की चंदा राशि एकत्रित हुई। जिसे राहत कोष के लिए पहुंचाया जायेगा।
चैक वितरण शिविर आज से शुरू
गहलोत सरकार द्वारा की गई घोषणा को लेकर पंचायत समिति अरंाई क्षेत्र में बीपीएल परिवारों को साडी व कम्बल खरीदने के लिए राशि वितरण प्रक्रि या आज से शुरू हो गई। योजना की क्रियान्विति के लिए विकास अधिकारी ओमकारेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार से अरंाई पंचायत समिति मुख्यालय पर योजना का शुभारम्भ होना है। इसके पश्चात ३ जुलाई को लाम्बा व आकोडिया, ४ जुलाई को झिरोता, गोठियाना, ५ जुलाई को कासीर, बोराडा, मनोहरपुरा, ६ जुलाई को खीरिया, फतहगढ, स्यार, बिडला, हरपुरा, हिंगोनिया, ८ जुलाई को अजगरा, लल्लाई, रामपाली, सूपा, सांपला, भगवानपुरा, ९ जुलाई क ो भामोलाव, सिरोंज, १० जुलाई को कटसूरा, कालानाडा, ११ जुलाई को सान्दोलिया, ढसूक, भोगादीत, १२ जुलाई को मण्डावरिया, देवपुरी, दादिया, में शिविर आयोजित कर बीपीएल परिवारों, एंव उनके समकक्ष सुविधा प्राप्त कर रहे अन्य वर्गो के लोगों को योजना का लाभ दिया जायेगा। उन्होनें बताया कि शिविर में क्षेत्रीय विधायक, व जनप्रतिनिधि मुख्य अतिथि रहेगें।
-मनोज सारस्वत