वरिष्ठ नागरिकों हेतु तीर्थयात्रा योजना के तहत चलेगी आठ रेलें

beawar logo 2013-3-8ब्यावर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2013 के तहत प्रथमतः अगस्त माह में आठ रेलों का संचालन किया जाएगा। यह निर्णय माननीय मुख्यमंत्राी राजस्थान की घोषणा के मध्यनजर आयुक्त देवस्थान विभाग राजस्थान उदयपुर की मौजूदगी में हालही 21 जून को वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2013 के अन्तर्गत रेलों के संचालन की क्रियान्विति के अन्तर्गत आई0आर0सी0टी0सी के अधिकारियों की उदयपुर में सम्पन्न बैठक दौरान लिया गया। श्री एस0एल0नागदा आयुक्त देवस्थान विभाग राजस्थान की ओरसे राज्य के समस्त संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को सम्प्रेषित पत्रा में इस आशयकी जानकारी दी गई है। आयुक्त देवस्थान विभाग के अनुसार जयपुर से रामेश्वरम् (वाया सवाईमाधोपुर-कोटा) हेतु 3 अगस्त को रेल रवाना होकर 10 अगस्त को वापसी होगी।
जोधपुर से जगन्नाथपुरी (वाया जयपुर-कोटा) हेतु रेल 4 अगस्त को रवाना होकर 10 अगस्त केा वापसी होगी।
उदयपुर से रामेश्वरम् (वाया चित्तौड़गढ़ -रतलाम) हेतु रेल 11 अगस्त को रेल रवाना होकर 17 अगस्त को वापसी होगी।
भरतपुर से द्वारिका (वाया जयपुर-अजमेर) हेतु रेल 12 अगस्त को रवाना होकर 17 अगस्त को वापसी होगी ।
कोटा से अमृतसर ( वाया जयपुर-बीकानेर-हनुमानगढ़) हेतु रेल 17 अगस्त को रवाना होकर 22 अगस्त को इसकी वापसी होगी।
बीकानेर से रामेश्वरम् (वाया जोधपुर -आबूरोड़ )हेतु 18 अगस्त को रेल रवाना होकर वापस 25अगस्त को वापसी होगी।
उदयपुर से बिहारशरीफ (वाया अजमेर-जयपुर-भरतपुर) हेतु 19 अगस्त को रेल रवाना होकर 25 अगस्त को वापसी होगी।
उदयपुर से सम्मेद शिखर( वाया अजमेर-जयपुर-भरतपुर) हेतु रेल 26 अगस्त को रवाना होकर एक सितम्बर को वापसी होगी।

error: Content is protected !!