आपातकाल के विरोध में मशाल जलूस निकाला

26(1)अजमेर। भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला अजमेर द्वारा 25 जून की मध्यरात्रि देश में आपातकाल लागू करने की तिथी को देश के इतिहास में काला अध्याय बताते हुए गांधी भवन से शहीन स्मारक तक लगाकर मशाल व कैण्डल जसूल निकाला। युवा मोर्चे के देवेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि आपातकाल के दौरान कारागार में मीसा व डीआईआर कानून के तहत बंदी रहे सभी जनसंघ व संघ से जुडे लोगों को याद किया।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष रासासिंह रावत ने लोकतंत्र की रक्षार्थ सत्याग्रह कर जेलों में रहे समस्त कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लोकतांत्रिक मूल्योें का हनन कर देश पर आपातकाल थोपकर तानाशाही का परिचय दिया जिसका पूरे देश भर  विरोध हुआ तथा संघ व जनसंघ के कार्यकर्ताओं ने भी राष्ट्रहित में निस्वार्थ भाव से कुर्बानियों दी जिसे सारा देश जानता है। उन्होंने कहा राजनीति एवं सत्ता भोगने की वस्तु नहीं है। वर्तमान में देश में केन्द्र सरकार ने अघोषित आपातकाल की स्थिति बना रखी है। जिससे उत्पन्न भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, कालाधन व सरकार की दमनकारी नीतियों से आम आदमी त्रस्त है। सभा को ने भी संबोधित किया। इस मौके पर इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद यादव, पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, जिला प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश किशनानी, सुभाष खण्डेलवाल, सुशील साहू, अश्विनी सिंह, रंजन शर्मा, सोहन लाल, पवन अरोड़, आशिष त्रिपाठी, नूर मोहम्मद, हितेष वर्मा, अरूण अभिचन्दानी, रंजित चौधरी, राजवीर कुमावत, दीपक, ईकबाल भाई, रमेश शेरा, रघु भाई,  सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
-उपाध्यक्ष सुशील साहू
भा.ज.पा. युवा मोर्चा
मो. 9829200895
error: Content is protected !!