प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए दिए 5 लाख

5 lakh ka chek meyo collage 02अजमेर/ मेयो कॉलेज जनरल काउंसिल के अध्यक्ष महाराव बृजराज सिंह कोथ द्वारा जनरल कांउसिल के सहयोग से उत्तराखंड में हुई प्राकृतिक आपदा के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 5 लाख रू की सहयोग राशी प्रदान की गयी। गुरूवार केा संभागीय आयुक्त किरण सोनी गुप्ता को 5 लाख रू का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा गया। गौरतलब है कि मेयो कॉलेज जनरल कांउसिल वर्तमान में मेयो कॉलेज बॉयज़ मेयो कॉलेज गर्ल्स और मयूर स्कूल के संचालन के साथ सामाजिक दायित्वो का निर्वहन कर रही है। समय समय पर राष्ट्रीय आपदाओं में काउंसिल द्वारा सहयोग किया जाता रहा है।

error: Content is protected !!